Selected

Original Text
Farooq Khan and Ahmed

Available Translations

85 Al-Burūj ٱلْبُرُوج

< Previous   22 Āyah   The Mansions of the Stars      Next >  

بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ
In the name of Allah, Most Gracious, Most Merciful.

85:1 وَٱلسَّمَآءِ ذَاتِ ٱلْبُرُوجِ
85:1 साक्षी है बुर्जोंवाला आकाश, - Farooq Khan and Ahmed (Hindi)

85:2 وَٱلْيَوْمِ ٱلْمَوْعُودِ
85:2 और वह दिन जिसका वादा किया गया है, - Farooq Khan and Ahmed (Hindi)

85:3 وَشَاهِدٍ وَمَشْهُودٍ
85:3 और देखनेवाला, और जो देखा गया - Farooq Khan and Ahmed (Hindi)

85:4 قُتِلَ أَصْحَـٰبُ ٱلْأُخْدُودِ
85:4 विनष्ट हों खाईवाले, - Farooq Khan and Ahmed (Hindi)

85:5 ٱلنَّارِ ذَاتِ ٱلْوَقُودِ
85:5 ईधन भरी आगवाले, - Farooq Khan and Ahmed (Hindi)

85:6 إِذْ هُمْ عَلَيْهَا قُعُودٌ
85:6 जबकि वे वहाँ बैठे होंगे - Farooq Khan and Ahmed (Hindi)

85:7 وَهُمْ عَلَىٰ مَا يَفْعَلُونَ بِٱلْمُؤْمِنِينَ شُهُودٌ
85:7 और वे जो कुछ ईमानवालों के साथ करते रहे, उसे देखेंगे - Farooq Khan and Ahmed (Hindi)

85:8 وَمَا نَقَمُوا۟ مِنْهُمْ إِلَّآ أَن يُؤْمِنُوا۟ بِٱللَّهِ ٱلْعَزِيزِ ٱلْحَمِيدِ
85:8 उन्होंने उन (ईमानवालों) से केवल इस कारण बदला लिया और शत्रुता की कि वे उस अल्लाह पर ईमान रखते थे जो अत्यन्त प्रभुत्वशाली, प्रशंसनीय है, - Farooq Khan and Ahmed (Hindi)

85:9 ٱلَّذِى لَهُۥ مُلْكُ ٱلسَّمَـٰوَٰتِ وَٱلْأَرْضِ ۚ وَٱللَّهُ عَلَىٰ كُلِّ شَىْءٍ شَهِيدٌ
85:9 जिसके लिए आकाशों और धरती की बादशाही है। और अल्लाह हर चीज़ का साक्षी है - Farooq Khan and Ahmed (Hindi)

85:10 إِنَّ ٱلَّذِينَ فَتَنُوا۟ ٱلْمُؤْمِنِينَ وَٱلْمُؤْمِنَـٰتِ ثُمَّ لَمْ يَتُوبُوا۟ فَلَهُمْ عَذَابُ جَهَنَّمَ وَلَهُمْ عَذَابُ ٱلْحَرِيقِ
85:10 जिन लोगों ने ईमानवाले पुरुषों और ईमानवाली स्त्रियों को सताया और आज़माईश में डाला, फिर तौबा न की, निश्चय ही उनके लिए जहन्नम की यातना है और उनके लिए जलने की यातना है - Farooq Khan and Ahmed (Hindi)

85:11 إِنَّ ٱلَّذِينَ ءَامَنُوا۟ وَعَمِلُوا۟ ٱلصَّـٰلِحَـٰتِ لَهُمْ جَنَّـٰتٌ تَجْرِى مِن تَحْتِهَا ٱلْأَنْهَـٰرُ ۚ ذَٰلِكَ ٱلْفَوْزُ ٱلْكَبِيرُ
85:11 निश्चय ही जो लोग ईमान लाए और उन्होंने अच्छे कर्म किए उनके लिए बाग़ है, जिनके नीचे नहरें बह रही होगी। वही है बड़ी सफलता - Farooq Khan and Ahmed (Hindi)

85:12 إِنَّ بَطْشَ رَبِّكَ لَشَدِيدٌ
85:12 वास्तव में तुम्हारे रब की पकड़ बड़ी ही सख़्त है - Farooq Khan and Ahmed (Hindi)

85:13 إِنَّهُۥ هُوَ يُبْدِئُ وَيُعِيدُ
85:13 वही आरम्भ करता है और वही पुनरावृत्ति करता है, - Farooq Khan and Ahmed (Hindi)

85:14 وَهُوَ ٱلْغَفُورُ ٱلْوَدُودُ
85:14 वह बड़ा क्षमाशील, बहुत प्रेम करनेवाला है, - Farooq Khan and Ahmed (Hindi)

85:15 ذُو ٱلْعَرْشِ ٱلْمَجِيدُ
85:15 सिंहासन का स्वामी है, बडा गौरवशाली, - Farooq Khan and Ahmed (Hindi)

85:16 فَعَّالٌ لِّمَا يُرِيدُ
85:16 जो चाहे उसे कर डालनेवाला - Farooq Khan and Ahmed (Hindi)

85:17 هَلْ أَتَىٰكَ حَدِيثُ ٱلْجُنُودِ
85:17 क्या तुम्हें उन सेनाओं की भी ख़बर पहुँची हैं, - Farooq Khan and Ahmed (Hindi)

85:18 فِرْعَوْنَ وَثَمُودَ
85:18 फ़िरऔन और समूद की? - Farooq Khan and Ahmed (Hindi)

85:19 بَلِ ٱلَّذِينَ كَفَرُوا۟ فِى تَكْذِيبٍ
85:19 नहीं, बल्कि जिन लोगों ने इनकार किया है, वे झुठलाने में लगे हुए है; - Farooq Khan and Ahmed (Hindi)

85:20 وَٱللَّهُ مِن وَرَآئِهِم مُّحِيطٌۢ
85:20 हालाँकि अल्लाह उन्हें घेरे हुए है, उनके आगे-पीछे से - Farooq Khan and Ahmed (Hindi)

85:21 بَلْ هُوَ قُرْءَانٌ مَّجِيدٌ
85:21 नहीं, बल्कि वह तो गौरव क़ुरआन है, - Farooq Khan and Ahmed (Hindi)

85:22 فِى لَوْحٍ مَّحْفُوظٍۭ
85:22 सुरक्षित पट्टिका में अंकित है - Farooq Khan and Ahmed (Hindi)